बलिया (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई (भाषा) बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के वाराणसी—गोरखपुर रेल प्रखंड पर उभांव रेलवे पुल के पास मंगलवार को देर रात 28 वर्षीय सुगमल यादव ने गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी—चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि यादव का मंगलवार देर रात अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं. सलीम मनीषा प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.