scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअसम में पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे शिकारी को गोली लगी

असम में पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे शिकारी को गोली लगी

Text Size:

तेजपुर (असम), 30 मई (भाषा) असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाने वाले एक सिंग वाले गैंडों का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कथित शिकारी पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना विश्वनाथ जिले में हुई।

जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने कहा कि आरोपी को पड़ोसी नौगांव जिले के जुरिया से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसने गैंडों का शिकार करने और उनकी सिंग काटने के लिए नगालैंड के दिमापुर से हथियार खरीदे हैं और हथियारों को जिले के सुवागुरी में छुपाया है।

पुलिस की एक टीम आरोपी को हथियारों की बरामदगी के लिए मौके पर ले जा रही थी लेकिन उसने कांस्टेबल पर हमला करके भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी को रोकने के लिए हवा में गोली चलायी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो उसके पैरों में गोली मारी।

आरोपी को तत्काल जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उसे तेजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments