scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशहिमाचल के सिरमौर जिले में शहीद सैनिक को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

हिमाचल के सिरमौर जिले में शहीद सैनिक को सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Text Size:

नाहन (हिमाचल प्रदेश), 12 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान शहीद हुए लांस नायक प्रवीण शर्मा का हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में उनके पैतृक गांव के निकट अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सैनिक का अंतिम संस्कार सोमवार को शाम के समय पूरे सैन्य और राज्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पालू के पास सिरमौर जिले के राजगढ़ उपखंड के हब्बन क्षेत्र में स्थित एक श्मशान घाट में किया गया। यह स्थान नाहन से लगभग 130 किलोमीटर दूर है।

‘शहीद अमर रहे’ के नारों के बीच सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शर्मा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। लांस नायक प्रवीण शर्मा शनिवार को आतंकवाद रोधी अभियान ‘रक्षक’ के दौरान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।

शर्मा अनंतनाग में ‘फर्स्ट पैरा’ (विशेष बल) में लांस नायक के पद पर तैनात थे।

सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से राजगढ़ के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राज कुमार ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया।

पच्छाद से विधायक रीना कश्यप सहित कई राजनीतिक, सामाजिक और सामुदायिक नेता शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पर मौजूद थे।

इसके पहले सिरमौर जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों शोकसंतप्त लोग पालू गांव में एकत्र हुए, जहां शहीद शर्मा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर लाया गया था।

ग्रामीणों ने उनके पिता राजेश शर्मा और मां रेखा देवी को भी सांत्वना दी,जिन्होंने अपना इकलौता बेटा खो दिया। शहीद जवान प्रवीण शर्मा अविवाहित थे।

भाषा योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments