नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हुमायूं का मकबरा “पूरी तरह से ठीक स्थिति” में है। उसने स्पष्ट किया कि दक्षिणी दिल्ली में इमारत की दीवार ढहने की घटना की खबरें इस स्मारक से संबंधित नहीं हैं।
एएसआई ने कहा कि उसे 16वीं सदी के इस स्मारक से सटे ‘एक असुरक्षित ढांचे’ में हुई ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना पर खेद है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास एक दरगाह की दीवार गिरने से शुक्रवार शाम पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
उसने बताया कि कुल नौ घायलों को आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया और एक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि मकबरे के ‘‘एक गुंबद का एक हिस्सा ढह गया’’ था।
एएसआई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हम दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित पट्टे शाह दरगाह में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण घटनास्थल की निकटता के कारण दुर्घटना में फंसे लोगों की सहायता के लिए पहुंच सकता है।’’
एएसआई ने पोस्ट में कहा कि हुमायूं का मकबरा एकदम ठीक स्थिति में है और यह खबर इस स्मारक से संबंधित नहीं है।
यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार, हुमायूं का मकबरा 27.04 हेक्टेयर के परिसर में स्थित है, जिसमें अन्य समकालीन संरचनाएं भी मौजूद हैं।
भाषा संतोष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.