scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशमिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो महिलाओं समेत तीन हिरासत में

मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो महिलाओं समेत तीन हिरासत में

Text Size:

आइजोल, 23 ​​फरवरी (भाषा) असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को आइजोल के पास जिलेटिन की 4,980 छड़ें बरामद कीं और दो महिलाओं सहित तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया। अर्धसैनिक बल ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर अर्धसैनिक बल ने सकावर्तुइचुन खदान की ओर जाने वाली सड़क पर एक ‘मोबाइल चेक पोस्ट’ स्थापित किया।

इसमें कहा गया है कि सैनिकों ने एक वाहन को रोका, जिसमें से लगभग 622.5 किलोग्राम वजन की जिलेटिन छड़ें (विस्फोटक) बरामद की गईं।

बयान में कहा गया है कि वाहन में यात्रा कर रही दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पकड़ लिया गया और उन्हें जब्त विस्फोटकों व वाहन के साथ राज्य पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments