नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार दोपहर को आग लग गई.इससे पहले भी भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को आग लगी थी.हालांकि आग अब लगभग नियंत्रण में है लेकिन लैंडफिल से लगातार धुआं निकल रहा है.
दमकल विभाग ने बताया, ‘भलस्वा लैंडफिल में कल आग लगी थी.हमें दोपहर करीब 2 बजे फोन आया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर टेंडर ने रात 8:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया.’
इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गयी थी.
इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है. 28 मार्च को वहां लगी आग पर काबू पाने में 50 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.
आग पर भले ही काबू पा लिया गया हो लेकिन इसके बाद लगातार निकल रहे धुएं से आस-पास के इलाके वाले लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. इस आग से धुएं के बड़े-बड़े गुबार निकल कर आसमान की ओर जा रहे हैं.