scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेशआगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलीं

आगरा के सिंधी बाजार में भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलीं

Text Size:

आगरा, 22 मई (भाषा) आगरा के सिंधी कपड़ा बाजार में बुधवार को भीषण आग लगने से लगभग एक दर्जन दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि अपराह्न करीब 3:50 बजे राज एंड संस नामक दुकान में एयर कंडीशनर का कंप्रेशर फटने से आग लगी।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को 4:25 बजे आग लगने की सूचना मिली।

सोनकर ने कहा कि जल्द ही आग ने गंगा फुटवियर, पिंकी क्लॉथ, अशोक क्लॉथ, उपहार फुटवियर, मसाला रेस्टोरेंट को चपेट में ले लिया, रेस्टोरेंट में रखे गैस के तीन सिलेंडर भी फट गए।

अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर फटने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर में आग लग गयी, देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ अन्य दुकानों में फैल गयी।

उन्होंने कहा कि पास में स्थित मस्जिद को भी आग से नुकसान हुआ है, मस्जिद के नीचे बनीं तीन दुकानें जल गयीं, तीन स्कूटर, बाइक आग भी आग की चपेट में आ गए।

सं भाषा

नोमान जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments