scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशकेरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा हुजूम

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा हुजूम

Text Size:

अलप्पुझा (केरल), 23 जुलाई (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को उनके आवास और माकपा जिला समिति कार्यालय में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

अच्युतानंदन का 21 जुलाई को 101 वर्ष की आयु में तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया था।

छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे – कई लोगों के हाथों में फूल थे, तो कुछ की आंखों में आंसू थे।

इनमें न केवल कम्युनिस्ट पार्टी के पुराने समर्थक थे, बल्कि अन्य राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग भी थे।

अच्युतानंदन के आवास और जिला समिति कार्यालय के बाहर माहौल भावुक था, जहां कई शोक संतप्त लोग – खासकर उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता – उनकी प्रशंसा में नारे लगा रहे थे। वहीं अन्य लोग ‘कॉमरेड वी.एस.’ कहे जाने वाले अच्युतानंदन को विदाई देने के लिए मौन अवस्था में खड़े थे।

मंगलवार दोपहर तिरुवनंतपुरम से शुरू हुई उनकी अंतिम यात्रा 22 घंटे के बाद उनके घर पहुंची। बारिश और देर रात होने के बावजूद, रास्ते में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments