(तीसरे पैरे में सोने-चांदी की मात्रा में बदलाव)
बेंगलुरु, 16 मार्च (भाषा) कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक धन इकट्ठा करने के आरोपी 18 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को बेंगलुरु समेत 10 जिलों के 75 स्थानों पर छापेमारी की। एसीबी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसीबी की 100 अधिकारियों और 300 कर्मियों की कई टीम ने सुबह सरकारी अधिकारियों के खिलाफ समन्वित कार्रवाई की। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि बागलकोट जिला मुख्यालय में बादामी रेंज के वन अधिकारी शिवानंद खेड़ागी के पास से नोट गिनने की एक मशीन और 3.17 किलो चंदन की लकड़ी मिली है।
एसीबी ने गडग जिले के शिरस्तदार बी एस अन्निगेरी से 450 ग्राम सोना, पांच किलोग्राम चांदी के गहने, 25 एकड़ जमीन, 12 आवासीय भूखंड और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। एसीबी अधिकारियों की नजर से बचने के लिए सोने के गहनों को कथित तौर पर कूड़ेदान में छिपा दिया गया था।
एसीबी ने कहा कि जिन लोगों पर बुधवार को छापा मारा गया उनमें बेंगलुरु में अतिरिक्त आयुक्त परिवहन ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीए नगर योजना अधिकारी राकेश कुमार, यादगीर के रेंज वन अधिकारी, रमेश कंकट्टे, गोकक बसवराज शेखर रेड्डी पाटिल के कार्यकारी अभियंता और विजयपुरा निर्माण केंद्र परियोजना प्रबंधक गोपीनाथ मालागी शामिल हैं।
उद्योग और वाणिज्य अतिरिक्त निदेशक बीके शिवकुमार, रामनगर सहायक आयुक्त मंजूनाथ, समाज कल्याण विभाग के महाप्रबंधक श्रीनिवास, दावणगेरे पर्यावरण अधिकारी महेश्वरप्पा, हावेरी एपीएमसी सहायक अभियंता कृष्णन, गुंडलूपेट आबकारी निरीक्षक चालुवराज, एनएच पर्यवेक्षण सहायक अभियंता गिरीश, विजयनगर पुलिस थाना के निरीक्षक बालकृष्ण एचएन के यहां भी एसीबी ने छापेमारी की है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.