scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशसौ प्रतिशत मूलधन लौटाने को तैयार शराब कारोबारी विजय माल्या

सौ प्रतिशत मूलधन लौटाने को तैयार शराब कारोबारी विजय माल्या

ट्ववीट्स के माध्यम से विजय माल्या ने बैंको और सरकार को सौ प्रतिशत मूलधन वापस करने की पेशकश की पर उसको ठुकरा दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: परेशानियों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या जिनपर धोखाधड़ी और हवाला के आरोप हैं. वे आजकल लंदन में भगौड़े की तरह रह रहे हैं. उन्होंने भारतीय अधिकारियों से बुधवार को कहा कि उनपर जो पैसा बकाया है उसका 100 प्रतिशत वे देने को तैयार हैं, ’प्लीज़ ले लें.’

एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा और आखिर क्यों उनकी बैंकों की मूल राशि चुकाने की पेशकश को नकारा जा रहा हैं.

माल्या पर बैंकों के लगभग 9000 करोड़ के कर्ज को न चुकाने का आरोप है और साथ ही कर्ज में लिए गए धन को कहीं और इस्तेमाल करने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय ने लगाया हैं.

माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गए थे और जांच अधिकारियों का कहना था कि वे संधिग्ध परिस्थितियों में भागे. हालांकि उनके वकीलों का तर्क था कि वे सामान्य रूप से गए थे और उस समय उनपर कोई केस भी दर्ज़ नहीं था.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

share & View comments