scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशऋतिक रोशन पुलिस के सामने हुए पेश, फर्जी ईमेल आईडी से मेल भेजने के मामले में दर्ज कराया बयान

ऋतिक रोशन पुलिस के सामने हुए पेश, फर्जी ईमेल आईडी से मेल भेजने के मामले में दर्ज कराया बयान

रोशन ने 2016 में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि किसी ने फर्जी ई-मेल आईडी से उनके नाम का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत को ई-मेल भेजे हैं.

Text Size:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके नाम से फर्जी ई-मेल भेजे जाने से जुड़ी 2016 की अपनी एक शिकायत के सिलसिले में शनिवार को मुंबई अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) के सामने अपना बयान दर्ज कराया.

एक अधिकारी ने बताया कि रोशन पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचे. वह ढाई घंटे के बाद वहां से गये. उन्होंने मास्क एवं काली टोपी पहन रखी थी.

सीआईयू कार्यालय क्रॉफोर्ड बाजार में पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुख्य भवन में है. आयुक्त कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी एवं फोटोग्राफर मौजूद थे.

अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस निरीक्षक की अगुवाई वाली सीआईयू अधिकारियों की एक टीम ने रोशन का बयान दर्ज किया.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की सीआईयू ने बयान दर्ज कराने के लिए रोशन को तलब किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रोशन ने 2016 में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि किसी ने फर्जी ई-मेल आईडी से उनके नाम का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत को ई-मेल भेजे हैं.


ये भी पढ़ेंः रिहाना के ट्वीट को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा- अक्षय कुमार, अजय देवगन की हुई आलोचना


 

share & View comments