शिमला, 15 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले की जांच के लिए शनिवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
यहां जारी आदेश के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सौम्या संबाशिवन एसआईटी का नेतृत्व करेंगी और बद्दी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवल, पुलिस उपाधीक्षक चंद्र पॉल और निरीक्षक हरनाम सिंह इसके सदस्य होंगे।
बयान में कहा गया कि टीम के द्वारा की जाने वाली जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे।
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर में शुक्रवार दोपहर को ठाकुर पर बाइक से आए चार हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के सरकारी आवास के आंगन में बैठे थे, तभी हमलावरों ने 12 बार गोलियां चलाई थीं।
इस घटना में ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठाकुर के पैर में गोली लगी है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.