नई दिल्ली: मोदी सरकार 2 में पीएम मोदी की प्राथमिकता जल संरक्षण है जिसे लेकर उन्होंने अभियान भी शुरू कर दिया है. सरकार ‘हर घर जल, हर घर नल’ पहुंचाने को लेकर मैदान में उतरी है. इसलिए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है. सरकार का उद्देश्य पानी को सहजने के साथ हर किसी को स्वच्छ और साफ पीने का पानी उपलब्ध करवाना भी है. लेकिन सरकार के सामने सूखती नदियां, कुंए और तालाब बड़ी चुनौती बने हुए है. वहीं गिरता भू-जल स्तर भी बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. हाल ही में नीति आयोग की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि 2030 तक 40 फीसदी लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पाएगा.
मैग्सेसे अवार्ड विजेता और जलपुरुष के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह ने दिप्रिंट हिंदी से कहा कि 10 वर्ष पहले देश में 15 हज़ार नदियां थीं, आज साढ़े चार हजार के करीब नदियां सूख गई हैं.अब यह केवल बारिश के दिनों में ही बहती हैं.भू-जल का भंडार 72 प्रतिशत से ज्यादा खाली हो गया है. इस वक्त भारत में केवल सतही जल का संकट नहीं है, गिरता भू-जल भी सबसे बड़ा संकट बन गया है. भूजल खाली होने के कारण पानी का संकट और गहरा होता जा रहा है.
पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुंए सूखने की कगार पर
जल शक्ति मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2008 से 2017 के बीच पंजाब में 84 और उत्तर प्रदेश में 83 प्रतिशत कुओं के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. वहीं यह आंकड़ा जम्मू कश्मीर में 81, हिमाचल में 76, हरियाणा में 75, दिल्ली में 76, मध्यप्रदेश में 59 और तमिलनाडु में 59 प्रतिशत कुंए मे पानी की कमी को दर्शाता है. इनमें से कुछ कुआं तो पूरी तरह से सूख गए हैं.
देश के 14 हजार 243 कुएं की जांच की गई. इनमें सामने आया कि देशभर के 52 प्रतिशत कुओं के पानी में कमी देखने को मिली है. वहीं 48 प्रतिशत कुओं में पानी का स्तर बढ़ा है.जबकि त्रिपुरा में 84, पश्चिम बंगाल में 66,गोवा में 75, ओडिशा में 61 प्रतिशत कुएं के पानी में बढोत्तरी हुई है.
18.7 फीसदी बढ़ेगी पानी की डिमांड
उत्तर प्रदेश और पंजाब कर रहे है एक तिहाई पानी का उपयोग
मंत्रालय की 2013 रिपोर्ट के मुताबिक भारत के एक तिहाई ग्राउंड वाटर का उपयोग उत्तर प्रदेश और पंजाब कर रहे है. इनमें सबसे ज्यादा खपत खेती के लिए की जा रही है. भारत में झारखंड और जम्मू कश्मीर में ही खेती के मुकाबले घरेलु उपयोग के लिए ग्राउंड वाटर का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है.
2018 के आंकड़ें के मुताबिक देश के कई हिस्सों में 40 मीटर तक नीचे तक ग्राउंड वाटर पहुंच गया है. इनमें राजस्थान में 20 प्रतिशत स्थान, हरियाणा में 20 प्रतिशत स्थान, गुजरात में 12 प्रतिशत से ज्यादा स्थान, चंडीगढ़ में 22 प्रतिशत से ज्यादा स्थानों पर ग्रांउट वाटर नीचे पहुंच गया है.
दिल्ली के 11 फीसदी और हरियाणा के 20 फीसदी कुओं में कम हुआ पानी
2008 से लेकर 2018 के आंकड़ों पर नजर डाले तो दिल्ली के 11 प्रतिशत कुओं में 40 मीटर या उससे अधिक पानी का स्तर नीचे गया है. वहीं हरियाणा में 20 प्रतिशत कुओं के पानी का स्तर 40 मीटर तक कम हुआ है.
गुजरात के 12 प्रतिशत कुओं में पानी का स्तर 20 से 40 मीटर और मध्यप्रदेश के 39.4 प्रतिशत कुओं में 10 से 20 मीटर पानी का स्तर कम हुआ है. इसी तरह राजस्थान और पंजाब में भी 20 से 40 मीटर पानी घटा है.