scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश75 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद कैसे मुरथल के ढाबे कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं

75 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद कैसे मुरथल के ढाबे कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं

राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित ये ढाबे खासे लोकप्रिय हैं, न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी लोग यहां के पराठों के नाम से खींचे चले आते हैं.

Text Size:

सोनीपत: सोनीपत के मुरथल में स्थित लोकप्रिय ढाबे अमरीक सुखदेव और गरम धरम ढाबे के 75 कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को सूने नज़र आये. दरअसल गुरूवार को प्रशासन द्वारा कराये गए टेस्टिंग में अमरीक सुखदेव ढाबे के 65 वहीं साथ लगते गरम धरम ढाबे के 10 कर्मचारी कोरोना से ग्रस्त निकले.

राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित ये ढाबे खासे लोकप्रिय हैं, न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी लोग यहां के पराठों के नाम से खींचे चले आते हैं. दोनों ढाबों को प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया.

मुरथल में ही स्थित एनी ढाबे इस घटना के बाद से अब सकते में हैं. काढ़े का सेवन करने से लेकर, हर 20 मिनट में हाथ धोने और सिलोफ़न शीट से बर्तन लपेटने तक – ये सभी ढाबे अब कोरोना की मार से बचने के लिए कई एहतियाती उपाय अपना रहे हैं.

अन्य ढाबों के कर्मचारी कर रहे रिपोर्ट का इंतज़ार

सोनीपत के जिला प्रशासन द्वारा इस सप्ताह एनएच -1 पर सभी ढाबों पर कोविड-19 परीक्षण अभियान के तहत अमरीक सुखदेव के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा अन्य ढाबे भी अपने कर्मचारियों की रिपोर्ट की इंतज़ार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : सुदर्शन न्यूज के ‘ब्यूरोक्रेसी जिहाद’ वीडियो के खिलाफ IAS-IPS अधिकारियों ने की कार्रवाई की मांग


दिप्रिंट ने मामले के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए अमरीक सुखदेव ढाबे के मालिक अमरीक सिंह को कई बार फ़ोन किया, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक उनका मोबाइल बंद रहा.

अमरीक सुखदेव से लगभग 500 मीटर आगे स्थित महालक्ष्मी संगम ढाबे के कैशियर अर्जुन ने दिप्रिंट को बताया कि वे अपने ढाबे के कर्मचारियों के कोविद रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो हम और ज्यादा सावधानी बरतेंगे. हमने अपने कर्मचारियों को हर 20 मिनट में अपने हाथ धोने के लिए निर्देशित किया है और ढाबे को भी बार बार सैनीटाइज़ कर रहे हैं.’

अमरीक सुखदेव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुरथल हवेली ढाबा के महाप्रबंधक धीरज चौधरी ने दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने भी सभी सावधानियां बरती हैं जैसे कि बर्तनों को सिलोफ़न शीट में लपेटकर रखना और अपने स्टाफ सदस्यों को आयुष मंत्रालय की सलाह पर एक विशेष काढ़ा देना.

‘हमारे कर्मचारियों का 15 दिन पहले कोविड परीक्षण किया था और किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. प्रत्येक स्टाफ सदस्य को मास्क और दस्ताने प्रदान किए गए हैं. सुखदेव ढाबा के बारे में खबर सुनने के बाद, हमने अपने कर्मचारियों को मुलैठी , तुलसी, दालचीनी, जायफल आदि के साथ एक विशेष काढ़ा देना शुरू कर दिया है.

दिप्रिंट ने इनमें से अधिकांश ढाबों के रिसेप्शन काउंटर सैनीटाईज़र पाए। उनमें से कई में थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें भी थीं।

मन्नत ढाबा के प्रबंधक सुशील शर्मा ने भी कहा कि उनके कर्मचारियों ने 15 दिन पहले कोविद का परीक्षण किया था और कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया था.

शर्मा ने कहा, ‘हम सभी सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन अमरीक सुखदेव मामले के बाद हम डरे हुए हैं.’

कांटेक्ट ट्रेसिंग चल रही है

जिला के अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में हजारों लोगों ने इन दोनों लोकप्रिय ढाबों का दौरा किया था, लेकिन सही संख्या का पता नहीं लगाया जा सका. पत्रकारों से बात करते हुए, सोनीपत जिला कलेक्टर श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू हो चुका है.

उन्होंने कहा, ‘हमने ढाबों को आगंतुकों का रिकॉर्ड रखने के लिए निर्देशित किया था. प्रशासन यह भी पूछताछ कर रहा है कि एसओपी का सही तरीके से पालन किया गया या नहीं.’ पूनिया ने कहा कि ढाबों को तब तक सील रखा जाएगा, जब तक सकांटेक्ट ट्रेसिंग की कवायद खत्म नहीं होती.

हरियाणा में शुक्रवार को 1,884 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामले 71,983 तक पहुंचे और 759 मौतें हुईं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments