श्रीनगर, सात मई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद पर नकेल कसने के मकसद से बुधवार को शहर में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद से श्रीनगर पुलिस द्वारा 100 से अधिक आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों की तलाशी ली गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के मकसद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ये तलाशी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगियों और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ केंद्रित थी।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक 100 से अधिक आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों की तलाशी ली गई है।’’
पुलिस ने बुधवार को आतंकवादियों के 31 सहयोगियों के घरों पर छापेमारी की, जिसमें समरबग निवासी अमीर अहमद गोजरी का घर भी शामिल है। गोजरी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अक्टूबर 2021 में आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
प्रवक्ता ने बताया कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
उन्होंने कहा कि हथियार, दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को जब्त करने, किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के मकसद से तलाशी ली गई।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.