नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अम्बिकापुर में “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51 हजार नए आवासों का गृह प्रवेश कराया और पीएम जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को चाबी सौंपी। साथ ही, भूमि पूजन कर नए आवासों की शुरुआत की.
चौहान ने कहा कि सरकार ने गरीबों को पक्के घर देने का वादा निभाया है, और अब सभी पात्रों के लिए आवास स्वीकृत हो चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि नए सर्वे के तहत कच्चे मकानों को पक्के बनाए जाएंगे. उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को गांवों में भेजने की योजना का भी उल्लेख किया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आवास योजना के तहत 18 लाख घरों को स्वीकृति दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि “आवास प्लस-प्लस” सर्वे चल रहा है, जिसमें पात्रता में कई छूट दी गई हैं. उन्होंने सुशासन तिहार के तहत जनता की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया पर भी बात की.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित अन्य नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: एक गुरुद्वारा, एक मदरसा और एक कैथोलिक स्कूल: पुंछ की हर गली में पाकिस्तानी हमलों के निशान मौजूद