नई दिल्ली : कड़कड़डूमा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, हम देश को प्रभावित करने वाली दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं, हमने दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया भाजपा सकारात्मकता में विश्वास करती है, देश हित हमारे लिए सर्वोपरि है.
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, देश के लोगों को लोकपाल मिला, लेकिन दिल्ली के लोग अभी भी लोकपाल का इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन था, इतने ऊंचे दावे थे, उन सबका क्या हुआ?
Prime Minister Narendra Modi in Delhi: People of the country got a Lokpal, but the people of Delhi are still waiting for a Lokpal. There was such a big movement, such tall claims, what happened to them all? pic.twitter.com/oTsypne45T
— ANI (@ANI) February 3, 2020
उन्होंने कहा, ‘हम सभी गरीब परिवारों को 2022 तक ‘पक्का’ घर मुहैया कराएंगे प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह गरीबों को घर नहीं देना चाहती है और प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक रही है.
पीएम ने कहा, आप जब तक सत्ता में रहेगी लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को रोकती रहेगी. भारत नफरत की राजनीति से नहीं बल्कि विकास की नीति से चलेगा.
शाहीन बाग, जामिया, सीलमपुर में सीएए विरोधी प्रदर्शन महज संयोग नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सीलमपुर, जामिया नगर और शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन महज संयोग नहीं हैं बल्कि एक राजनीतिक षड्यंत्र हैं ताकि देश के सौहार्द को नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर प्रदर्शनों को भड़काने के आरोप लगाए.
पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाए कि आप और कांग्रेस लोगों को उकसा रहे हैं और उन्हें गलत सूचनाएं दे रहे हैं.
दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने कहा कि वे संविधान और तिरंगे को आगे रख रहे हैं लेकिन उनका उद्देश्य ‘वास्तविक षड्यंत्र से ध्यान भटकाना है.’
शाहीन बाग में प्रदर्शन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नोएडा से आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लोग चुप हैं और गुस्से से इस वोट बैंक की राजनीति को देख रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर षड्यंत्र करने वालों की संख्या बढ़ती है तो दूसरी सड़कों या मार्गों को जाम किया जाएगा. हम दिल्ली को इस तरह की अराजकता के लिए नहीं छोड़ सकते. दिल्ली के लोग ही इसे रोक सकते हैं. भाजपा को दिए गए हर वोट से यह हो सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘चाहे सीलमपुर हो, जामिया (नगर) या शाहीन बाग, कई दिनों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. क्या ये प्रदर्शन संयोग हैं. नहीं, ये संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है.’
मोदी ने कहा कि प्रदर्शनों के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है जिसका उद्देश्य देश के सौहार्द को खराब करना है.
भाजपा के चुनाव प्रचार में शाहीन बाग मुख्य मुद्दा है और पार्टी के शीर्ष नेता हर रैली में इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बटला हाउस मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे वे अब ‘टुकड़े टुकड़े’ नारा लगाने वालों को बचा रहे हैं.
उन्होंने आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की और कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना पर भी सवाल खड़े किए.
प्रधानमंत्री ने वादा किया कि केंद्र सरकार सभी गरीब परिवारों को 2022 तक ‘पक्का’ घर मुहैया कराएगी.
उन्होंने कहा कि हम देश को प्रभावित करने वाली दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं और हमने दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया.
प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह गरीबों को घर नहीं देना चाहती है और प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक रही है.
दिल्ली की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी जब तक सत्ता में रहेगी लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को रोकती रहेगी.’
उन्होंने कहा कि भाजपा सकारात्मकता में विश्वास करती है और देश हित हमारे लिए सर्वोपरि है.
मोदी ने कहा कि भारत नफरत की राजनीति से नहीं बल्कि विकास की नीति से चलेगा.
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, अनुच्छेद 370 हटाने, अयोध्या फैसला, करतारपुर कोरीडोर और उत्पीड़न के शिकार अल्पसख्ंयकों के लिए सीएए लाने का भी जिक्र किया.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)