scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशअपराधखौफनाक वारदात: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने दोस्त का गला रेता, खून पिया और वीडियो बनाया

खौफनाक वारदात: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने दोस्त का गला रेता, खून पिया और वीडियो बनाया

घटना कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर की है जहां आरोपी युवक विजय को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक रुह कंपाने की खबर सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपने दोस्त का गला रेता और उसका खून पी गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गला रेतने वाले शख्स को शक था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. गला रेतने वाले शख्स का नाम विजय बताया जा रहा है. जिसका गला रेता गया उसका नाम मारेश बताया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

अपने दोस्त का गला काटने के दौरान विजय ने अपने एक दूसरे दोस्त की मदद से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि वह उसके गले से निकलने वाले खून को पी रहा है. पुलिस के मुताबिक विजय ने मारेश को मिलने के बहाने बुलाया था. मारेश जब विजय के पास पहुंचा तो विजय ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में उसे बताया. इसपर दोनों के बीच तेज बहस शुरू हो गई. इसके कुछ देर बाद विजय को गुस्सा आ गया और उसने एक धारदार हथियार से मारेश पर हमला कर दिया. इसके बाद मारेश जमीन पर गिर पड़ा. फिर विजय ने उसका गला रेता और गले से निकलने वाले खून को पीना शुरू कर दिया. 

इस दौरान विजय का एक और दोस्त पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि हमले के बाद स्थानीय लोगों ने मारेश को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद उसे घर भेज दिया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: प्रगति मैदान टनल में कारोबारी से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूटपाट, केजरीवाल बोले- LG इस्तीफा दें


 

share & View comments