चेन्नई, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पार्टी की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गुंडागर्दी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की ‘‘राजनीतिक संस्कृति’’ है।
अन्नामलाई ने एक वीडियो क्लिप भी साझा की जिसमें द्रमुक का एक निर्वाचित प्रतिनिधि उस व्यक्ति पर हमला करते नजर आ रहा है जिसने अपने घर के सामने पार्टी का बैनर लगाने का विरोध किया था।
अन्नामलाई ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इस कथित हमले का 1.02 मिनट का वीडियो साझा किया।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘द्रमुक की गुंडागर्दी का सार्वजनिक प्रदर्शन। द्रमुक तिरुवरूर वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम और उनके गिरोह ने एक व्यक्ति पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसने अपने घर के सामने बैनर लगाए जाने का विरोध किया था। मंत्री हों या पार्षद, गुंडागर्दी द्रमुक की राजनीतिक संस्कृति है। स्टालिन महोदय, आपकी पार्टी जो हिंसा और धमकियों पर टिकी है, वह बनावटी माफीनामों के पीछे नहीं छिप सकती।’’
अन्नामलाई ने द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को ‘टैग’ करते हुए यह टिप्पणी की।
इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा मनीषा सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.