scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशतमिलनाडु के तिरुनेलवेली में झूठी शान में आईटी कर्मचारी की हत्या

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में झूठी शान में आईटी कर्मचारी की हत्या

Text Size:

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 28 जुलाई (भाषा) अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले एक आईटी कर्मचारी की एक युवक ने कथित तौर पर अंतरजातीय संबंधों के कारण हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक (27) चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि रविवार को यहां सिद्धा प्रतिष्ठान के पास आरोपी युवक के नेतृत्व वाले एक हथियारबंद गिरोह ने उसकी हत्या कर दी। संदिग्ध एस सुरजीत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी के माता-पिता दोनों ही उप निरीक्षक हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments