नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बने घर को गरीबों को आवंटित करने के दौरान कहा कि उत्तरप्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा, “माफियाओं के कब्जाए जमीन पर घर बनेंगे और वह गरीबों में बटेंगे. साल 2017 से पहले सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी लेकिन अब यह धारणा बदली है.”
योगी ने कहा, “2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं. कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 76 परिवारों को आवास वितरण का पवित्र कार्य आज प्रयागराज की धरती पर हो रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग पहले आशियाने का सपना देखते थे आज उनका सपना पूरा हो रहा है.”
76 गरीबों को मिला घर
प्रयागराज के लूकरगंज में बने 76 फ्लैट की चाबी गरीबों को दी गई. इस परियोजना के निर्माण की शुरुआत भी दो साल पहले योगी आदित्यनाथ ने ही की थी. ये फ्लैट करीब 5 करोड़ की लागत से 1731 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गरीबों के लिए तैयार करवाए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह जमीन गैंगस्टर अतीक अहमद के अवैध कब्जे से वापस ली गई थी.
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने आवास का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने वहां वृक्षारोपण किया.
इसके अलावा योगी ने प्रयागराज में 767.76 करोड़ रुपए के 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने ₹107.71 करोड की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सबसे अधिक परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग की है, जिनकी लागत करीब 606.05 करोड़ है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: ‘BJP संगठन में बदलाव, कैबिनेट में फेरबदल की संभावना’, शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों का कारण क्या है?