scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशगया में एसडीओ कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान की हत्या

गया में एसडीओ कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान की हत्या

Text Size:

गया, 20 अप्रैल (भाषा) बिहार के गया सदर अनुमंडल अधिकारी कार्यालय परिसर में एक होमगार्ड जवान की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने तेज धारदार हथियार से दिन-दहाड़े हत्या कर दी।

मृतक जवान का नाम सुजित कुमार सिन्हा है जो गया सदर अनुमंडल अधिकारी कार्यालय परिसर में तैनात थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी सिन्हा पर धारदार हथियार से हमला किया गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

भारती ने कहा कि घटना का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में परिजनों से बात की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

वहीं, मृतक के भाई अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को गया संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर सुजित ने चुनावी ड्यूटी की थी।

भाषा सं अनवर अमित नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments