scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशबलिया में ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत

Text Size:

बलिया (उप्र), 25 मई (भाषा) बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के कुआंपीपर रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार रेवती थाना पर कार्यरत होमगार्ड जवान श्रीभगवान पटेल (55) शनिवार अपराह्न कुआंपीपर गांव स्थित अपनी ससुराल पैदल जा रहा था, तभी रेलवे लाइन पार करते हुए बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments