ईटानगर, 16 मई (भाषा) गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए एजीएमयूटी कैडर के 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग की घोषणा की, जिनमें से चार आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारी फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में सेवारत हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ये फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2012 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह का दिल्ली तबादला कर दिया गया है जबकि लोअर दिबांग वैली की उपायुक्त सौम्या सौरव (2014 बैच) को भी राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टिंग दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार 2016 बैच के राजधानी के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ को भी दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।
इस बीच, गोवा के तीन आईएएस अधिकारियों स्नेहा सूर्यकांग गिट्टे और अश्विन चंद्रू ए ( 2019 बैच) और यशस्विनी बी (2020 बैच) को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया है।
आईपीएस अधिकारियों में, फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्यरत 2013 बैच के अधिकारी शरद भास्कर दराडे को 2014 बैच के अधिकारी महेश कुमार बरनवाल के साथ दिल्ली में पोस्टिंग दी गई है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.