पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत एवं नेपाल की सीमा के पास शुक्रवार को नेपाली पुलिसकर्मियों की कथित गोलीबारी में एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. नेपाल में हुई इस गोलीबारी को गृहमंत्रालय ने संजीदगी से लिया है. एसएसबी डीजी कुमार राजेश चंद्रा ने बताया,’प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर बनाई गई एक तथ्यात्मक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई है.’
डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा ने कहा,’ सुबह 8.40 पर एक परिवार नेपाल जा रही थी, जिसने नेपाली सुरक्षाबल ने बॉर्डर पर रोका और वापस जाने को कहा. जिसके बाद दोनों में बातचीत- गुस्से में बदल गई. इस गुस्से में नेपाली सुरक्षा ब के अधिकारियों ने 15 राउंड गोली चला दी. गोलियां तीन लोगों को लगी जिसमें दो घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई.’
राजेश चंद्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नेपाली सुरक्षा अधिकारी ने 15 राउंड गोलियां चलाईं जिसमें 10 तो हवा में गई. लेकिन इस गोली बारी में तीन लोगों को गोली लगी इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है.
राजेश चंद्रा ने कहा कि यह गोलीबारी नेपाल में हुई है भारत में तरफ नहीं हुई है. नेपाली सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि वे उसे रिहा कर दें और मामले आगे न बढ़ें.
वहीं भारत-नेपाल सीमा पर गोलीबारी पर एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र ने कहा,घटना नेपाली क्षेत्र के काफी अंदर हुई, हालात अब सामान्य हैं.
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पटना फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) संजय कुमार ने बताया कि नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) और स्थानीय लोगों के बीच यह घटना हुई.
Nepal security personnel have fired around 15 rounds out of which 10 were in the air. In the firing, 3 persons suffered injuries and one succumbed to injuries: DG SSB Kumar Rajesh Chandra to ANI
— ANI (@ANI) June 12, 2020
कुमार ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट के इलाके पर पहुंच को लेकर स्थानीय लोगों और एपीएफ के बीच टकराव हुआ और बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद गोलीबारी की गई.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं.