scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशगृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले के मुकदमे के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया

गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले के मुकदमे के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सुनवाई के लिए एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा जल्द ही इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने की उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा 22 अप्रैल को किए गए हमले में 26 लोग मारे गए थे।

मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘एनआईए की ओर से मुकदमे और अन्य मामलों के लिए केंद्र सरकार अधिवक्ता श्री सिंह को विशेष लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त करती है।

यह नियुक्ति इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन साल की अवधि या इस मामले के मुकदमे के पूरा होने तक जो भी पहले हो तब तक के लिए की गई है।’’

जम्मू की एक अदालत ने 18 सितंबर को एनआईए को पहलगाम हमले की जांच पूरी करने के लिए 45 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था। यह अतिरिक्त समय इसी हफ़्ते समाप्त हो रहा है और उम्मीद है कि एजेंसी अब आरोपपत्र दाखिल करेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई को संसद में पुष्टि की थी कि आतंकवादी पाकिस्तान से थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments