scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशगृहमंत्री शाह ने किसानों से बुराड़ी मैदान जाने की अपील की, कहा- सरकार वार्ता को तैयार

गृहमंत्री शाह ने किसानों से बुराड़ी मैदान जाने की अपील की, कहा- सरकार वार्ता को तैयार

गृह मंत्रालय के आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप पर शाह की अपील को पोस्ट किया गया है. यह अपील हिंदी में की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से अपील की कि वे अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार है.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने उत्तरी दिल्ली के निरंकारी मैदान में पानी, शौचालय और चिकित्सा देखभाल की व्यवस्था की है ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो और वे वहां लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर सकें.

गृह मंत्रालय के आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप पर शाह की अपील को पोस्ट किया गया है. यह अपील हिंदी में की गई है.

शाह ने अपनी अपील में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से, पंजाब और हरियाणा तथा देश के कुछ अन्य हिस्सों के किसान दिल्ली की सीमा पर आए हुए हैं. किसान कल से ही दिल्ली की सीमा के पास दो प्रमुख राजमार्गों पर इकट्ठा हो गए हैं.

किसानों को भारी ठंड के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अन्य लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हमारे किसान भाइयों से मेरी विनम्र अपील है कि सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी में आपके लिए उचित व्यवस्था की है, जहाँ आप अपना प्रदर्शन कर सकते हैं.’ शाह ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को उनकी समस्याओं पर विस्तृत बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से 3 दिसंबर को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘कुछ किसान यूनियनों और किसानों ने मांग की है कि वार्ता तीन दिसंबर के बजाय तुरंत आयोजित की जाए. इसलिए, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही आप मैदान में (बुराड़ी) पहुंचेंगे, केंद्र सरकार आपके साथ चर्चा के लिए तैयार है.’

शाह ने यह भी कहा कि 13 नवंबर को नई दिल्ली में उनकी समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से कृषि मंत्री और रेल मंत्री ने भाग लिया था.

share & View comments