scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशगृह मंत्री अमित शाह ने केरल के कन्नूर में राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन किए

गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के कन्नूर में राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन किए

Text Size:

कन्नूर (केरल), 12 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम को तालीपरम्बा में स्थित प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

हजारों लोग हवाई अड्डे और मंदिर जाने वाले रास्ते पर उनके स्वागत के लिए जमा हुए।

हवाई अड्डे से निकलने के बाद शाह अपनी कार से निकले और सड़क किनारे खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पास गए, उनका अभिवादन किया, कुछ लोगों से हाथ मिलाया और वापस अपनी गाड़ी में बैठ गए, जबकि समर्थकों ने उन पर फूल बरसाए।

मंदिर जाते हुए भी, रास्ते के दोनों इमारतों की छतों पर जमा लोगों ने उनके वाहन पर फूल बरसाए।

केंद्रीय गृह मंत्री शाम को भगवान शिव को समर्पित राजराजेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

मंदिर में दर्शन के बाद शाह का कन्नूर से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments