scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशदिल्ली में मंगलवार से ‘सेहत’ योजना के तहत दवाओं की ‘होम डिलीवरी’ शुरू की जाएगी

दिल्ली में मंगलवार से ‘सेहत’ योजना के तहत दवाओं की ‘होम डिलीवरी’ शुरू की जाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्रालय एक नयी पहल के तहत दिल्ली में ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श मंच के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं लेने वाले सेवानिवृत्त सैनिकों और सेवारत सैन्यकर्मियों के लिए मंगलवार को दवाओं की ‘होम डिलीवरी’ शुरू करेगा।

मंत्रालय ने कहा कि सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेलीकंसल्टेशन (सेहत) के तहत दवाओं की ‘होम डिलीवरी’ दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल से शुरू की जाएगी और इस योजना को भविष्य में अधिक से अधिक केंद्रों तक बढ़ाया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि यह एक त्रि-सेवा टेलीकंसल्टेशन सेवा है जिसे ‘‘सभी योग्य कर्मियों’’ और उनके परिवारों के लिए तैयार किया गया है। बयान में कहा गया पिछले साल मई में इस सेवा की शुरुआत की गई थी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘खासकर ऐसे समय में जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है यह नवाचार का एक बड़ा उदाहरण रहा है।’’ बयान के मुताबिक अस्पतालों पर बोझ कम करने के अलावा दूरदराज के इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑनलाइन आउट पेशेंट प्लेटफॉर्म’ की शुरुआत की गई।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments