scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशतेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली

Text Size:

हैदराबाद,18 मार्च (भाषा) तेलंगाना में शुक्रवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस बार कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बाहर निकले और जमकर होली खेली।

हैदराबाद और राज्य में अन्य जगहों पर अपार्टमेंट परिसरों और अन्य आवासीय इलाकों में रंगों का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने एक दूसरे पर रंग बरसाए और मिठाइयां बांटी।

शहर के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार रात होलिका दहन किया गया था।

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

उत्सव में कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने हैदराबाद में समारोह में भाग लिया, जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी गंगुला कमलाकर ने करीमनगर में जश्न मनाया, जिसमें राज्य के भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार शामिल हुए थे।

राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य ए रेवंत रेड्डी ने लोगों को बधाई दी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments