scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशकार ने टक्कर मारी, 10 मीटर तक घसीटा; दिल्ली पुलिस कॉन्टेबल की सिर में चोट लगने से मौत

कार ने टक्कर मारी, 10 मीटर तक घसीटा; दिल्ली पुलिस कॉन्टेबल की सिर में चोट लगने से मौत

कार की चपेट में आने से 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की सिर में चोट लगने से मौत हो गई. घटना रविवार तड़के दिल्ली के नांगलोई में हुई. 30 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल के परिवार में उसकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कल रात एक वाहन के द्वारा नांगलोई इलाके में करीब 10 मीटर तक घसीटे जाने के बाद दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. यह घटना रोड रेज की लग रही है. 2018 बैच के कांस्टेबल के परिवार में मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है. पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल संदीप (30) सिविल कपड़ों में था और शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 2.15 बजे इलाके में चोरी की घटनाओं की जांच करने के लिए ड्यूटी के दौरान रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था.

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल संदीप अपनी बाइक पर था, तभी उसने देखा कि एक वैगन आर गाड़ी लापरवाही से चलाई जा रही है. उसने कार के पास आकर ड्राइवर से ऐसा न करने को कहा. लेकिन ड्राइवर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की और पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

वैगन आर गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति पुलिस कांस्टेबल और उसकी बाइक को करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा और फिर एक अन्य वाहन से टकरा गया.

कॉन्सटेबल संदीप को अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिर में चोट लगने की वजह से वहां उसने दम तोड़ दिया.

नांगलोई थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) जिमी चिराम ने कहा, “कार में दो लोग सवार थे. वे फरार हैं.”

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने वारदात के बाद कार को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया और भाग गया तथा कार को जब्त कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज में कांस्टेबल संदीप को सड़क पर बाएं मुड़ते हुए तथा वैगन आर के चालक को धीमी गति से चलने का संकेत देते हुए देखा जा सकता है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः J&K चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने की तय करें समयसीमा — क्या कहती है मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट


 

share & View comments