scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशभजन लाल के नाम पर रखा जायेगा हिसार के मटका चौक का नाम : खट्टर

भजन लाल के नाम पर रखा जायेगा हिसार के मटका चौक का नाम : खट्टर

Text Size:

हिसार, सात सितंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिसार के मटका चौक का नाम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा।

खट्टर ने यह भी कहा कि राज्य में एक संस्थान का नाम भी दिवंगत नेता के नाम पर रखा जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खट्टर ने कहा कि भजन लाल ने बिना किसी भेदभाव के हरियाणा का समान विकास सुनिश्चित किया और वह खुद ‘‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’’ के मूल मंत्र का पालन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी एवं गुरु जम्भेश्वर महाराज के 572वें अवतरण दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर, खट्टर ने मंदिर परिसर में भजन लाल की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया।

भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई एवं पौत्र भव्य विश्नोई पिछले साल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे। भव्य हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

भाषा रंजन रंजन वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments