मथुरा (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) एक विवादास्पद हिंदू संत ने असम सरकार द्वारा बीफ के सार्वजनिक रूप से सेवन पर प्रतिबंध लगाए जाने का सोमवार को स्वागत किया और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया।
असम सरकार के फैसले पर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने कहा, ‘‘मैं असम में होटल, रेस्तरां, सामाजिक और धार्मिक आयोजन में बीफ के सेवन पर प्रतिबंध लगाने की सराहना करता हूं। अन्य मुख्यमंत्रियों को भी अपने राज्यों में इसी तरह का कदम उठाना चाहिए।’’
असम सरकार ने पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में मौजूदा कानून में संशोधन करके होटल, रेस्तरां और सामुदायिक समारोहों में बीफ के सेवन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.