नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने चिकित्सकों की हड़ताल के कारण हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के सभी मरीजों को दिल्ली सरकार की सुविधाओं में स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं. ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट के माध्यम से दी.
चिकित्सकों की हड़ताल को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि यदि एनडीएमसी हिंदू राव एवं अन्य अस्पतालों को नहीं चला सकती, तो दिल्ली सरकार को उन्हें इसे सौंप देना चाहिए. आपको बता दें कि नॉर्थ दिल्ली एमसीडी में लंबे समय से सैलरी की समस्या बनी हुई है.
जैन ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘नॉर्थ एमसीडी ने हिंदू रॉव के डॉक्टरों की सैलरी कई महीने से नहीं दी है. डॉक्टर कल से हड़ताल पर जा रहे हैं. इसकी वजह से कोविड के सभी मरीज़ों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. एमसीडी को तुरंत डॉक्टरों की सैलरी देनी चाहिए. डॉक्टरों ने कोरोना के दौरान बड़ा बलिदान दिया है.’
North MCD has not paid salries of Hindu Rao Hospital docs for months. Docs r going on strike from tomo. Therefore, all covid-19 patients in this hospi r being shifted to Del Govt Hospitals. MCD shud immediately pay salries of Docs. Docs hv made huge sacrifices during corona pic.twitter.com/UTsJjpEwf5
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) October 10, 2020
जैन ने ये जानकारी भी दी कि दिल्ली में पिछले नौ दिन से कोरोनावायरस संक्रमण के रोजाना 3,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं समूचे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73,272 नए मामले सामने आए हैं और 926 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 के देश में कुल मामले 69,79,424 हो गए हैं. 8,83,185 सक्रिय मामले हैं. इसमें ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 59,88,823 है. जबकि अभी तक 1,07,416 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोविड इंसानी त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रहता है, इथेनॉल इसे महज 15 सेकेंड में मार देता है: अध्ययन