scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशहिंदू संगठन ने बांग्लादेश उप उच्चायुक्त कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला

हिंदू संगठन ने बांग्लादेश उप उच्चायुक्त कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला

Text Size:

कोलकाता, 28 नवंबर (भाषा) बंगीय हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त कार्यालय तक एक रैली निकाली और पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध किया।

सियालदह स्टेशन से बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दक्षिण कोलकाता के बेकबागान स्थित उप उच्चायोग कार्यालय के पास पहुंचने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और वे 17 करोड़ की आबादी का केवल 8 प्रतिशत हैं।

हिंदुओं को यहां पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है।

हिंदू आध्यात्मिक नेता दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें एक अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया जिसके बाद राजधानी ढाका और चटगांव सहित विभिन्न स्थानों पर समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments