scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशचेन्नई में डाकघर, बीएसएनएल कार्यालय के बोर्ड पर लिखे हिंदी शब्दों पर कालिख पोती गई

चेन्नई में डाकघर, बीएसएनएल कार्यालय के बोर्ड पर लिखे हिंदी शब्दों पर कालिख पोती गई

Text Size:

चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चेन्नई के अलंदूर में सेंट थॉमस माउंट डाकघर और निकटवर्ती बीएसएनएल कार्यालय के बोर्ड पर लिखे हिंदी शब्दों पर कालिख पोत दी।

द्रमुक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के माध्यम से तमिलनाडु पर कथित तौर पर हिंदी थोपने की केंद्र सरकार की कोशिशों के विरोध में यह कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि रविवार को पोलाची और पलायमकोट्टई रेलवे स्टेशन के नाम वाले बोर्ड पर लिखे हिंदी शब्दों को विरूपित करने के लिए द्रमुक के 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, द्रमुक कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु पर हिंदी थोपने के कथित प्रयास के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। तमिलनाडु तमिल और अंग्रेजी को अपनाते हुए दोहरी भाषा नीति का पालन करता है।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments