(फाइल फोटो के साथ)
मांड्या (कर्नाटक), 22 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दो भाषा नीति के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार केंद्र द्वारा हिंदी थोपने की अनुमति नहीं देगी।
मांड्या के अदिहल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिंदी थोपने की अनुमति नहीं दूंगा। अगर केंद्र इसे थोपने की कोशिश करता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमारी राज्य सरकार का यही रुख है।’’
सिद्धरमैया ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक दो-भाषा नीति का पालन करता है जिसमें कन्नड़ और अंग्रेजी की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा, ‘‘नीति मातृभाषा और अंग्रेजी पढ़ाने की है।’’
जब मुख्यमंत्री को बताया गया कि कुछ स्कूलों में पहले से ही हिंदी पढ़ाई जा रही है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हमारे यहां त्रि-भाषा नीति नहीं है। हम केवल कन्नड़ और अंग्रेजी ही पढ़ाएंगे।’’
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.