तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को एनसीईआरटी द्वारा अंग्रेजी माध्यम की पाठ्यपुस्तकों के लिए हिंदी शीर्षक का उपयोग करने के निर्णय की आलोचना करना जारी रखा और केंद्र से इस मामले में ‘सुधारात्मक कार्रवाई’ के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
शिवनकुट्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि यह कदम हमारे देश की भाषाई विविधता के प्रति स्पष्ट उपेक्षा दर्शाता है और हमारे संविधान में निहित संघवाद की भावना को कमजोर करता है।
पत्र में मंत्री ने कहा कि केरल सरकार को एनसीईआरटी के फैसले पर ‘गंभीर चिंता’ है।
उन्होंने कक्षा छह और सात की अंग्रेजी की पुस्तक के प्रस्तावित शीर्षक ‘पूर्वी’ और पहली तथा दूसरी कक्षा की अंग्रेजी के पुस्तक के प्रस्तावित शीर्षक ‘मृदंग’ का जिक्र करते हुए पत्र में आरोप लगाया कि एनसीईआरटी का यह एकतरफा कदम समावेश और भाषाई बहुलता के सिद्धांतों के विपरीत है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.