गुवाहाटी, 29 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंत्रिमंडल के सहयोगी संजय किशन को, प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) से माफी मांगने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
किशन ने संगठन के प्रमुख को “झूठा” कहने के कुछ देर बाद ही माफी मांगी थी। एक आधिकारिक सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि सरमा ने शनिवार को किशन को नोटिस जारी किया।
सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “किशन को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। मुख्यमंत्री ने किशन से पूछा है कि उन्होंने उल्फा (आई) से माफी क्यों मांगी।’’
सूत्र ने बताया कि तिनसुकिया से विधायक किशन ने 13 मई को राज्य विधानसभा में उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ को “झूठा” कहा। अगले दिन संगठन ने एक बयान जारी कर मंत्री से माफी मांगने को कहा।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.