गुवाहाटी, दो जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के विषय पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के साथ सार्थक बैठक हुई।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हमने असम की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से इन्हें समय पर पूरा करने में सहयोग की अपेक्षा की।’’
शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को इस विषय में अपने मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
भाषा राखी आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.