scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशहिमंत सरकार ने पिछले चार वित्त वर्षों में विज्ञापनों पर 370 करोड़ रुपये खर्च किए: मंत्री

हिमंत सरकार ने पिछले चार वित्त वर्षों में विज्ञापनों पर 370 करोड़ रुपये खर्च किए: मंत्री

Text Size:

गुवाहाटी, 12 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सरकार ने पिछले चार वित्त वर्षों में विज्ञापनों पर 370 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।

हजारिका ने कहा कि वहीं 2016 से 2021 तक असम के मुख्यमंत्री रहे सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली रकार ने 2016-17 से पांच वित्त वर्षों में विज्ञापनों पर 125.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

हजारिका ने कांग्रेस विधायक अब्दुल बातिन खांडाकर को दिए लिखित जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार ने 2021-22 से पिछले चार वित्त वर्षों के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर कुल 372.33 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

शर्मा ने मई 2021 में भाजपा के नेतृत्व वाली दूसरी सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।

हजारिका ने कहा कि 2020-21 में सोनोवाल सरकार ने 30.24 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि दूसरी बार सरकार बनने के बाद शर्मा ने अगले वर्ष 72.83 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए।

विधानसभा को सूचित किया गया कि इसके बाद की अवधि में शर्मा सरकार ने हर साल विज्ञापन खर्च में वृद्धि की और 2022-23 में 78.85 करोड़ रुपये, जबकि 2023-24 में 160.92 करोड़ रुपये खर्च किए।

हजारिका ने कहा हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों पर 59.72 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

मंत्री ने निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के एक प्रश्न के अलग से उत्तर में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के शासन के अंतिम वित्त वर्ष 2015-16 में असम सरकार ने विज्ञापनों पर 18.58 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments