scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशहिमंत ने मिसिंग समुदाय के हस्तकरघा उत्पादों को जीआई मान्यता मिलने पर लोगों को बधाई दी

हिमंत ने मिसिंग समुदाय के हस्तकरघा उत्पादों को जीआई मान्यता मिलने पर लोगों को बधाई दी

Text Size:

गुवाहाटी, 26 नवंबर (भाषा)असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मिसिंग समुदाय के हथकरघा उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) मान्यता मिलने पर मंगलवार को समुदाया एवं राज्य के लोगों को बधाई दी।

मार्च में पंजीकृत असम के औद्योगिक और पारंपरिक वस्तुओं के साथ-साथ इसके हथकरघा उत्पादों के लिए जीआई मान्यता प्रमाण पत्र सोमवार को नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आवेदक एजेंसी, हस्तशिल्प विकास संस्थान को औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।

यह प्रमाण पत्र केंद्रीय कपड़ा एवं विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने प्राप्त किया, जो असम से राज्यसभा सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर मिसिंग समुदाय और असम के लोगों को बधाई दी।’’

अधिकारियों ने बताया कि जीआई मान्यता प्रामाणिकता सुनिश्चित करता है और मिसिंग जनजाति के हथकरघा उत्पादों की पहचान की रक्षा करता है, जिससे बाजार तक बेहतर पहुंच और वैश्विक मान्यता का मार्ग प्रशस्त होता है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments