शिमला, आठ मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी करण नंदा ने शनिवार को कांग्रेस नीत राज्य सरकार पर राज्य का कर्ज एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा देने का आरोप लगाते हुए उससे सवाल किया कि इस धन का उपयोग कहां किया जा रहा है।
नंदा ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से 11,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिलने के बावजूद, राज्य सरकार उस पैसे को विकास के बजाय वेतन और पेंशन पर खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ऋण लेने के बावजूद विकास करने में विफल रही है और उल्टे वह केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के वित्तपोषण में से राज्य सरकार हर महीने 1,000 करोड़ रुपये सिर्फ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में खर्च कर रही है।
नंदा ने कहा कि राज्य सरकार समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान करने में विफल रही है, जिसके कारण कर्मचारियों के साथ-साथ जनता भी विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों को खतरा महसूस हुआ तथा उन्होंने भाजपा के खिलाफ झूठे आरोप लगाए।
नंदा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को विफल करार दिया एवं सवाल किया कि वह अपनी विफलताओं का ठीकरा भाजपा पर क्यों फोड़ रही है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.