scorecardresearch
Sunday, 15 September, 2024
होमदेशहिप्र: किन्नूर में गहरी खाई में वाहन गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौत, चार घायल

हिप्र: किन्नूर में गहरी खाई में वाहन गिरने से तीन महिला मजदूरों की मौत, चार घायल

Text Size:

शिमला, पांच सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पूह के पास बृहस्पतिवार को एक पिकअप ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान सरिता नेगी (38), चवांग जगमो (40) और इंद्रमणि (35) के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान शांति देवी, सुरेंद्र नेगी, चेरिंग चोकिंड और दीपक के तौर पर हुई है। पुलिस ने कहा कि वाहन को दीपक चला रहा था।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी यात्री जीरो प्वाइंट से गांधी मोहल्ला स्टेडियम की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि चालक पिकअप ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और यह गहरी खाई में जा गिरा।

पुलिस ने कहा कि वाहन चालक दीपक नेपाल का निवासी था जबकि बाकी लोग किन्नौर जिले के पूह के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि वाहन से जा रही महिलाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में मजदूरी का काम करती थीं।

उसने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पहले पूह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। इसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में भर्ती कराया गया।

राजस्व, बागवानी और आदिवासी विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चार घायलों को करछम में भारतीय सेना के हेलीपैड से उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

इसी बीच, किन्नूर जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25,000 रुपये और घायलों को 5,000 रुपये की राशि प्रदान की है।

भाषा

प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments