शिमला, 10 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में शहीद हुए 25 पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार के परिवार को शनिवार को सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर की वार्ड संख्या चार के रहने वाले कुमार जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में शहीद हो गये।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गोलाबारी हुई, जिसके बाद कुमार के परिवार को उनके शहीद होने की खबर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि कुमार के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम और आवश्यक औपचारिकताओं के लिए पुंछ से राजौरी ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सड़क मार्ग से शाहपुर लाया जाएगा।
कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में सेवारत थे और 31 अगस्त, 2025 को अंबाला में अपनी अंतिम आधिकारिक पोस्टिंग के साथ सेवानिवृत्त होने वाले थे।
अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि कुमार ने स्वेच्छा से सीमा पर तैनाती का विकल्प चुना था।
कुमार के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं।
कुमार के पिता गराज सिंह भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हवलदार हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि सूबेदार मेजर पवन कुमार ने देश की एकता व संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और उन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज और अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.