scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशहिमाचल: कनिष्ठ छात्र की रैगिंग के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत छह छात्रों पर मामला दर्ज

हिमाचल: कनिष्ठ छात्र की रैगिंग के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत छह छात्रों पर मामला दर्ज

Text Size:

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), चार दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में सैनिक स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र के साथ कथित तौर पर रैगिंग करने वाले 12वीं के छह छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुजानपुर पुलिस थाने में रैगिंग अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

चंबा जिले के रहने वाले पीड़ित छात्र ने कक्षा 12वीं के छह छात्रों के खिलाफ रैगिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ छात्रों पर लड़के के साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट का आरोप लगाया।

शिकायत में कहा गया है कि जब पीड़ित ने घटना की सूचना छात्रावास अध्यक्ष को दी तो वरिष्ठ लड़कों ने कथित तौर पर उसके (पीड़ित) साथ मारपीट की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा उसे 45 मिनट तक बार-बार मुर्गा बनने के लिए मजबूर किया।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments