scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशहिमाचल सड़क परिवहन निगम 25 बसें और 50 टैम्पो ट्रैवलर खरीदेगा : सुक्खू

हिमाचल सड़क परिवहन निगम 25 बसें और 50 टैम्पो ट्रैवलर खरीदेगा : सुक्खू

Text Size:

शिमला, 10 जून (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए 25 नयी वोल्वो बस और 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदेगा।

सुक्खू ने एचआरटीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे निगम के संचालन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है और चालू वित्त वर्ष में इनकी खरीद के लिए 517 करोड़ रुपये का पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने यात्रियों को उत्कृष्ट परिवहन सेवाएं प्रदान करने में एचआरटीसी को सहयोग देने के लिए प्रति माह 63 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है।’’

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments