scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश: मंडी के पंडोह बांध में जलस्तर बढ़ा, लाहौल-स्पीति में संसारी-थिरोट मार्ग अवरुद्ध

हिमाचल प्रदेश: मंडी के पंडोह बांध में जलस्तर बढ़ा, लाहौल-स्पीति में संसारी-थिरोट मार्ग अवरुद्ध

Text Size:

शिमला, 19 मई (भाषा) मंडी जिले में पंडोह बांध के अधिकारियों ने सोमवार को आम जनता और पर्यटकों को व्यास नदी के किनारों पर न जाने की चेतावनी दी है क्योंकि जल स्तर बढ़ने के कारण बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को आंधी-तूफान के कारण नुकसान हुआ जबकि मंडी और शिमला में आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम को देखते हुए बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

लाहौल एवं स्पीति जिले के उदयपुर उप मंडल में अचानक आई बाढ़ के कारण संसारी-किलाड़-टिंडी-थिरोट मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुलिस ने लोगों से इस सड़क पर यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है।

स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने संबंधी ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

इसके अलावा बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

शिमला और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments