हमीरपुर, 14 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू), हमीरपुर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह प्रवेश परीक्षा राज्य के दस जिलों के 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 10,517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें से 9782 स्नातक विषयों के लिए और 735 स्नातकोत्तर विषयों के लिए हैं।
इससे पहले नौ मई को होने वाली परीक्षा को एचपीटीयू प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया था।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि एचपीसीईटी-2025 के लिए प्रदेश के दस जिलों में 16 परीक्षा केंद्र स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अभ्यर्थियों को अब नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिनमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी शामिल हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.