scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश : एसडीएम पर हमला करने के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश : एसडीएम पर हमला करने के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार

Text Size:

शिमला, 25 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के एक गांव के पंचायत सचिव को उप-मंडल-मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर उनके कार्यालय में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी नारायण सिंह डोडरा-क्वार उप-मंडल में जाखा ग्राम पंचायत का पंचायत सचिव है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लोक सेवक पर हमला करने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने की धारा 121 (2), जानबूझकर अपमान करने की धारा 352 और आपराधिक धमकी की धारा 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डोडरा-क्वार में सरकारी क्लर्क के पद पर कार्यरत सुच्चा सिंह (42) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी उस समय डोडरा-क्वार एसडीएम के कार्यालय में घुसा, जब वहां आधिकारिक बैठक चल रही थी और उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकाया। आरोपी उन पर हमला करने के लिए दौड़ा।

जब मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को बुलाया, तो नारायण सिंह ने उन पर भी हमला कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि घटना में सुच्चा सिंह और हेड कांस्टेबल गुलाब घायल हो गए।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments